एलआईसी : प्रचार-प्रसार के लिए दो मोबाइल वैन को रवाना किया पंवार ने








सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। एलआईसी बीकानेर मंडल के अंतर्गत युवाओं के रोजगार अवसरों में वृद्धि हेतू अभिकर्ता भर्ती अभियान, आमजन में निगम की नवीनतम योजनाओं की जानकारी एवं इनके प्रति जागरुकता प्रदान करने के उद्देश्य से मण्डल की प्रत्येक शाखा एवं सम्पर्क कार्यालय में मोबाइल वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार हेतू दो मोबाइल वैन को बीकानेर स्थित मंडल कार्यालय से बी.आर. पंवार, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एम.एल.सोनी, विपणन प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। ये दो मोबाइल वैन 15 दिनों तक बीकानेर मंडल के अंतर्गत बीकानेर, नागौर, चूरु, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिलों में स्थित 33 कार्यालय क्षेत्रों में बीमा के प्रति जागरुकता का प्रचार-प्रसार करेंगी।