बीकानेर, 14 जनवरी। नारी शक्ति शोभा ट्रस्ट बीकानेर की तरफ से शुक्रवार को मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में भीमसेन चौधरी पार्क में पक्षियों के 101 घरौंदा लगा कर बड़ी धूमधाम से पर्व मनाया। कार्यक्रम में बीकानेर जिला अध्यक्ष रेखा मोदी, उपाध्यक्ष सीता रामावत, सचिव रामनिवास कामड़, कोषाध्यक्ष मेघराज गहलोत, मुमताज शेख, समाजसेवी आशु सोलंकी, मुमताज बानो, धनसुख आचार्य, मनोज चौधरी, राज सलीम, अनार दीन, महक मोदी सहित अनेक मौजूद थे। मैं अन्य समाज सेवक उपस्थित थे।
नारी शक्ति शोभा ट्रस्ट ने पक्षियों के लगाए 101 घरौंदा !
• ChhotiKashi Team