RPF एवं GRP का संयुक्त अभियान : ट्रेन से चोरी करने वाले आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार, दो लाख रुपये से अधिक के सामान की बरामदगी











जयपुर, 3 दिसंबर (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। RPF एवं GRP के संयुक्त अभियान में शुक्रवार को ट्रेन 02915, अहमदाबाद–दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस के रेवाड़ी में आगमन पर थर्ड एसी में यात्रा कर रहीं एक महिला सुचिता गुप्ता और फर्स्ट एसी के पुरुष यात्री सिद्धार्थ ने अपना सामान चोरी होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी एवं आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपित को पकड़ कर चोरी का सामान बरामद किया।उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों द्वारा चोरी की सूचना प्राप्त होते ही ड्यूटी ऑफिसर सब-इंस्पेक्टर/आरपीएफ निशिकांत तिवारी व जीआरपी ने एसी कोचों की सघन चेकिंग कर आरोपित को सेकंड एसी कोच के शौचालय से धर दबोचा और महिला यात्री से चोरी की गई सारी संपत्ति दो लाख रुपये की दो सोने और हीरे की चूड़ियां, 14000 नकद बरामद किया। आरोपित के कब्जे से 190 अमेरिकी डॉलर और पुरुष यात्री से चोरी किए हुए रुपये 24000 नकद भी बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपित का नाम नवीन पुत्र वेद प्रकाश उम्र 40 वर्ष, निवासी शास्त्री नगर रोहतक है। जीआरपी, रेवाड़ी द्वारा चोरी की दोहरी प्राथमिकी दर्ज की गई है। सघन पूछताछ में आरोपित ने अतीत में कई ट्रेन चोरी करने का खुलासा किया है।