रामनगरम के सुविख्यात शंखेश्वर धाम में हुआ ध्वजारोहण












-अनेक लाभार्थियों के सौजन्य से हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरुभक्त परिवार रहे मौजूद


-पोषदशमी मेला 29 को, उत्तमचंद बांटिया ने दी जानकारी


बेंगलूरु/रामनगरम। बेंगलूरु-मैसूरु नेशनल हाईवे रामनगरम स्थित सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल एवं श्री शंखेश्वर पार्श्व धरणेन्द्र पद्मावती तीर्थ शंखेश्वर धाम के पावन प्रांगण में शुक्रवार को ध्वजारोहण किया गया। पोष वदी पंचमी तिथि के अवसर पर ग्यारवीं ध्वजारोहण विभिन्न लाभार्थी परिवारों के सौजन्य से धूमधाम से संपन्न हुआ। शंखेश्वर धाम के कार्यकारिणी सदस्य उत्तमचंद बांटिया ने बताया कि इस तीर्थ को बनाने में मैसूरु निवासी अनिता बाई बालिया के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में मूलनायक श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथजी की ध्वजा श्रीमती शांताबाई शांतिलालजी भूरट परिवार रामनगरम द्वारा, अधिष्ठायक श्री धरणेन्द्रदेव की ध्वजा संघवी रतनलालजी शांतिलालजी नागसेठिया परिवार मंड्या द्वारा, अधिष्ठायिका श्री पद्मावती माता की ध्वजा श्रीमती मालियाबाई पारसमलजी बाफना परिवार बेंगलूरु द्वारा, श्रीनाकोडा भेरुजी की ध्वजा नरेंद्रसिंह देवकुमारजी सामर परिवार बेंगलूरु द्वारा, श्री भोमियाजी महाराज की ध्वजा राजेंद्रकुमारजी त्रिलोककुमार बोथरा परिवार बेंगलूरु द्वारा, श्री माणिभद्रवीर की ध्वजा संघवी चंपालालजी प्रकाश चंदजी सिंघवी परिवार बेंगलूरु द्वारा, श्रीओसिया माताजी की ध्वजा श्रीमती मलियाबाई पारसमलजी बाफना परिवार बेंगलूरु द्वारा, श्रीमहालक्ष्मी माताजी की ध्वजा श्रीमती उमादेवी जयचंद भूरट परिवार रामनगरम द्वारा तथा श्री सरस्वती माताजी की ध्वजा श्रीमती पांचीबाई जब्बरचंदजी पगारिया परिवार बेंगलूरु द्वारा चढ़ाई गई। सुप्रसिद्ध संगीतकार उमेश एंड पार्टी द्वारा भक्ति की रमझट प्रस्तुत की गई। इससे पूर्व प्रातः 9:30 बजे से सत्तर भेजी पूजा से मंगलमय कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 10:30 बजे से अष्ट प्रकारी पूजा के चढ़ावे तथा 12.39 बजे से 11वीं ध्वजारोहण का प्रसंग जब प्रारंभ हुआ तब पुण्याहम पुण्याहम-प्रियंताम प्रियंताम... का गुंजायमान हुआ। इस अवसर पर शंखेश्वर पार्श्वनाथ धरणेन्द्र पद्मावती तीर्थ शंखेश्वरधाम रामनगरम के मंत्री श्रीचंद भूरट ने बताया कि इस दौरान त्रिलोकचंद बोथरा, प्रकाश बाफना, जवरीलाल कोठारी, गौतमचंद रांका, प्रसन्न पगारिया, ललिता बोहरा, सुनील समदरिया, उत्तमचंद बांटिया, नरेंद्रसिंह सामर, विजय राज बोहरा, प्रसन्न मांडोत, पूनमचंद लोहरिया, सुरेशकुमार कंकूलोल, ओटरमल भंडारी, महावीर भूरट, पदम भूरट, आनन्द सेठिया व दिनेश कोठारी सहित अनेक गुरुभक्त परिवार मौजूद रहे। श्रीचंद भूरट ने बताया कि शंखेश्वर धाम में पोषदशमी मेला बुधवार, 29 दिसंबर को मनाया जाएगा।