बीकानेर 6 दिसंबर- कल्याण फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आज अयोध्या में राममंदिर आंदोलन की अगवाई करने वाली विश्व हिंदू परिषद के बीकानेर के वरिष्ठ कार्यकर्ता,शिक्षाविद अशोक परिहार का 6 दिसंबर के ऐतिहासिक दिन शौर्य दिवस पर उनके निवास पर जाकर अभिनंदन किया. अभिनंदन करते हुए फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक मैया ने कहा कि सनातन धर्म के प्रतीकों की रक्षा करना सनातन धर्मावलंबियों का प्रथम कर्तव्य है और इनकी रक्षा करने वाले देश के गौरव है आज बड़ा ही शुभ दिवस है जिसको हम शौर्य दिवस के रूप में मनाते है आज ही के दिन सन 1992 में राममंदिर के निर्माण का प्रथम कार्य कारसेवकों के द्वारा किया गया जो कि विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में कार्य कर रहे थे. उसी पावन दिन पर शिक्षाविद और विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता का सम्मान करना अपने आप को गौरान्वित करने वाला है. भाजपा ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष पुरषोतम सेवक ने कहा कि आज बड़ा ही गर्वित दिवस है आज ही के दिन हिंदुशेरो ने रामलला के जन्मस्थली की बाधा को दूर किया था और उनके संगठनिक व्यक्तियों का सम्मान इस बात का परिचायक होता है कि आपका कार्य देश मे पूजने योग्य माना जाता है. वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा,हेमंत भाटी, जितेंद भोजक, खुश और सरोज देवी ने अशोक जी का सम्मान किया.सम्मान स्वरूप पुष्पहार शाल और बुके भेंट किया गया.
कल्याण फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने शौर्य दिवस पर विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ का किया सम्मान