डूंगर कॉलेज के खिलाडियों का सुयश, बीकानेर की टीम ने चूरू की टीम को हरा कर विजेता रही





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर - 6 दिसंबर : महाराजा गंगासिंग विश्वविद्यालय {MGSU}, बीकानेर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस पुरुष वर्ग प्रतियोगिता 4 से 6 दिसंबर तक राजकीय एस.बी. डी कॉलेज, सरदार सहर में आयोजित हुई जिसमें राजकीय डूंगर महाविद्यालय , बीकानेर की टीम ने चूरू की टीम को हरा कर विजेता रही। प्राचार्य जी.पी सिंह जी ने बताया की एकल प्रतियोगिता में प्रथम विश्वा आनंद सोलंकी , द्वितीय हृश्वरधन व्यास , तृतीय ऋषि राज रहे। तीनो राजकीय डूंगर महाविद्यालय , बीकानेर के ही छात्र है। उक्त जानकारी डा. नवदीप सिंह , खेल समिति - संयोजक, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर ने दी।