वाईएनपी जिम के प्रथम छंगाणी, राजकुमार पुरोहित सूरतगढ़ में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में छाए !






बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सूरतगढ़ में आयोजित बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में वाईएनपी जिम के प्रथम छंगाणी को 65 से 70 वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल व राजकुमार पुरोहित को 0 से 60 वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। इसी के साथ दोनों का आॅल इण्डिया विश्वविद्यालय में सेलेक्शन होने पर कोच कपिलनारायण पुरोहित ने दोनो का जिम स्वागत किया वहीं बीकानेर आगमन पर शहर के बिन्नाणाी  चौक , तेलीवाड़ा चौक, मोहता चौक व बारहगुवाड़ चौक सहित विभिन्न स्थानों पर समाज के वरिष्ठजनों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।