जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष दीपक भटेवरा का बेंगलूरु आगमन पर हुआ सत्कार / भाजयुमो अध्यक्ष सूर्या के कार्यालय में हुआ कार्यक्रम







बेंगलूरु। श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, युवा शाखा, नई दिल्ली के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष दीपक भटेवरा के सोमवार को बेंगलूरु आगमन पर स्वागत सत्कार किया गया। यहां दक्षिण बेंगलूरु के सांसद और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के कार्यालय में हुए एक संक्षिप्त कार्यक्रम में जैन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय युवा महामंत्री पदम आच्छा, युवा कांफ्रेंस के राष्ट्रीय क़ानून सलाहकार मंत्री मनोज सोलंकी, अल्पसंख्यक योजना के कांफ्रेंस के युवाध्यक्ष विशाल बोहरा भी उपस्थित थे।