बीकानेर, 19 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने रविवार को कहा कि करणी माता ने हमेशा गौ सेवा की तथा उनका जीवन गौ सेवा के लिए समर्पित रहा। मंत्री भाटी देशनोक कस्बे में चल रही भागवत कथा में श्रवण करने पहुंचे और अपने उद्गार प्रकट किए। अपने प्रवचन में उन्होंने गायों के लिए संदेश दिया। गायों की रखवाली कैसे हो। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण गौ भक्त थे। भगवान कृष्ण ने गायों की सेवा की, गौमाता उनको प्रिय थी, उन्होंने कहा कि गौ माता में 33 कोटि देवी देवताओं का वास है। उन्होंने कहा कि देशनोक कस्बे में नंदी गौशाला के लिए दानदाताओं ने जमीन दी, वहां नंदी गौशाला का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनके विधायक निधि कोष से नंदी गौशाला में सहायता देंगे। सभी गौशालाओं में गो भक्तों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजक शिक्षाविद बद्री दान देपावत परिजनों द्वारा साफा, शॉल माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कथा स्थल से मंत्री भाटी करणी माता मंदिर पहुंचे। मन्दिर में मां करणी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की दुआ मांगी। मन्दिर प्रन्यास की ओर से मंत्री भाटी का पारंपरिक स्वागत किया गया। यहां से मंत्री भाटी ने सड़क मार्ग से भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान किया।
गौ सेवा के लिए समर्पित रहा मां करणी का जीवन : ऊर्जा मंत्री भाटी