राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजय जी म.सा. के पावन सान्निध्य में..





इंदौर में भव्य शिव महापुराण कथा 26 से व पौष दशमी आराधना 28 दिसम्बर से


इंदौर। श्री पार्श्व पदमावती शक्ति पीठ धाम कृष्णगिरी के पीठाधिपति, भैरवदेव के सिद्धसाधक, मन्त्र शिरोमणि, सर्व धर्म दिवाकर, विद्यासागर, साधना के शिखर पुरुष राष्ट्रसंत पूज्य गुरुदेवश्री डॉ वसंत विजय जी म.सा. के पावन सान्निध्य में इंदौर में भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन 26 से व पौष दशमी आराधना महोत्सव 28 दिसम्बर से शुरु होगा। शिव महापुराण कथा धार रोड़ स्थित ग्राम कलरिया के पास बुंदेलखण्ड ढाणी, गांव बोड़सी पर 26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक नरोत्तम शास्त्री (वृंदावन धाम) के मुखारविंद से होगी। इस दौरान प्रतिदिन शाम 4 से 6 बजे तक विशाल भण्डारे के आयोजन के साथ-साथ प्रतिदिन पधारकर कथा श्रवण करने वाले भक्तजनों हेतू विशेष लक्की ड्रा द्वारा विशेष उपहार दिया जाएगा। 


प्रभु पार्श्वनाथ जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव 28 से


प्रभु पार्श्वनाथ जन्म एवं दीक्षा कल्याणक महोत्सव के तहत पौष दशमी की भव्य आराधना राष्ट्रसंत डॉ. वसंत विजय जी म.सा. के पावन सान्निध्य में 28 दिसम्बर से होगी। 28 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे श्री पार्श्वनाथ परमात्मा के 1008 अभिषेक विधान, 29 दिसम्बर को श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ महापूजन व 30 दिसम्बर दोपहर 2 बजे श्री उवसग्गहरं महापूजन होगा। तीनों दिन संध्या भक्ति श्री शंखेश्वर ग्रुप, राजगढ़ द्वारा भक्ति व पंडितवर्य रत्नेश मेहता विधिविधान से कराएंगे। तीनों दिन आयोजन स्थल के आसपास के सभी गांववासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी रखा गया है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूज्य गुरुदेव श्रीजी के अधिकृत यू ट्यूब चेनल थॉट योगा से लाइव होगा।