काले बैज पहन विभिन्न मांगो के निराकरण की मांग को लेकर बीएसएनएल अधिकारियों ने किया प्रदर्शन




बीकानेर, 1 दिसम्बर (CK NEWS)। बीएसएनएल अधिकारियों के सयुक्त मंच नयी दिल्ली के राष्ट्रीय आहवान के तहत विभिन्न मांगो के निराकरण की मांगों को लेकर बुधवार को बीकानेर में भी पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक, बीकानेर व्यवसाय क्षेत्र कार्यालय के गेट पर भोजनावकाश में काले बैज पहनकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा एक सभा का आयोजन किया गया। बीएसएनएल बीकानेर अधिकारी सयुंक्त मोर्च के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन ने बताया कि यह प्रदर्शन जिन मांगो के निराकरण की मांग को लेकर किया गया उनमें बिना किसी और देरी के तुरंत सभी पात्र बीएसएनएल अधिकारियों को पदौन्नति देने, पुनर्गठन आदेश और उसके बाद के आदेशों को तुरंत वापस लेने, एसडीई समकक्ष संवर्ग में प्रोन्नति के लिए जेटीओ, जेएओ समकक्ष संवर्ग में 12 वर्षों के ठहराव मानदंड को वापस लेने, ई1 और ई2 के मध्यवर्ती वेतनमानों को प्रतिस्थापित करते हुए डीओटी द्वारा ई 2 और इ 3 के मानक वेतनमानों को अनुमोदित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने, प्रबंधन प्रशिक्षु भर्ती और डीआर डीजीएम भर्ती को पूरी तरह से समाप्त करने, सभी तदर्थ उप महाप्रबंधक को नियमित उप महाप्रबंधक बनाने, योग्य कार्यपालक उपलब्ध नहीं होने के कारण सीएओ ग्रेड में समयबद्ध पदोन्नति के लिए अर्हक सेवा में उपयुक्त छूट देने, कोई लुकिंग आफ्टर तदर्थ नियुक्ति पदोन्नति नहीं, बीएसएनएल के अधिकारियों को केवल नियमित पदोन्नति प्रदान करना प्रमुख मांगों में शामिल है। एसएनईए के जिला अध्यक्ष भूपेश खत्री, जिला सं सचिव योगेश माथुर, एआईजीईटीओए के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र चिनिया, राकेश पायल, सेवा के जिला सचिव मनोज चौहान, संयुक्त मौर्चे के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन, इन्द्र सिंह, विनोद स्वामी, विकास शर्मा, अजय बलोनी, दिनेश व्यास, विरेन्द्र गोठवाल, गिरीराज व्यास, धनश्याम गहलोत, राहुल चौहान, दृष्यंत भटनागर, चित्रा स्वामी, पल्लवी परिहार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।