इलेक्ट्रिक ट्रेन का स्पीड ट्रायल, बीकानेर मंडल के 160 किमी लंबे मार्ग पर विद्युत ट्रेनों का संचालन जल्द होगा शुरु










बीकानेर, 4 दिसंबर (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। बठिण्डा-हनुमानगढ़-सूरतगढ़-बिरधवाल खण्ड पर रेलवे के इलैक्ट्रिफिकेशन के कार्यों का सीआरएस/पश्चिमी वृत्त द्वारा गहन निरीक्षण दो दिनों तक किया गया। रेलवे के सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना ने शनिवार को बताया कि बीकानेर मंडल पर शुक्रवार और शनिवार को बठिण्डा-हनुमानगढ़ खण्ड एवं सूरतगढ़-बिरधवाल खण्ड पर रेलवे के विद्युतिकरण के कार्यों का सीआरएस/पश्चिमी वृत्त आर. के. शर्मा आरई अंबाला, उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय तथा बीकानेर मंडल के संबंधित अधिकारियों के साथ गहन निरीक्षण किया। बठिण्डा से स्पेशल रेलगाडी द्वारा बठिण्डा-हनुमानगढ़ खण्ड एवं सूरतगढ़-बिरधवाल खण्ड का गहन निरीक्षण किया। जहां उन्होंने भटिंडा-हनुमानगढ़ खंड में बठिण्डा एसपी, गुरसरसहनेवाला स्टेशन, मंडी डबवाली स्टेशन, संगरिया स्टेशन,नावां के टीएसएस व हनुमानगढ़ के स्टेेशन का निरीक्षण किया। सीआरएस ने हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ तक विंडो निरीक्षण किया। सूरतगढ़ में उन्होंने स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। तत्पश्चात सीआरएस ने सूरतगढ़-बिरधवाल खंड एवं बिरधवाल स्टेशन पर गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बिरधवाल से बठिंडा तक इलेक्ट्रिक ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया। निरीक्षण के दौरान बीकानेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव भी सीआरएस के साथ रहे। सीआरएस द्वारा फिटनेस मिलने के पश्चात बीकानेर मंडल के इस 160 किमी लंबे मार्ग पर विद्युत ट्रेनों का संचालन शुरु किया जा सकेगा।