श्रीमद् भागवत कथा का वाचन 13 दिसम्बर से, पोस्टर का लोकार्पण !








RAMRATAN MODI बीकानेर। मरुनायक एवं मदन मोहन मंदिर व्यास पीठ कथावाचक पं. महेश व्यास (रत्ताणी) के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन स्थानीय तोलियासर भैरुजी की गली के पीछे सरदारजी की मोड़, मेरी पसंद के पास चौपड़ा बाड़ी में 13 से 20 दिसम्बर तक होगा। कथा के प्रचार-प्रसार के लिए एक पोस्टर का लोकार्पण मोहल्लेवासियों के साथ पं. व्यास ने किया। कथा का समय प्रतिदिन सुबह 11 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। कथावाचन से पहले 13 दिसम्बर को शिवजी मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। पोस्टर लोकार्पण अवसर पर रामलाल गोदारा, पाबूराम, जगदीश, छगजी, सुमेर, हरिकिशन, सीताराम, राजूजी, रेवतराम, गंगाराम सहित अनेक मौजूद थे।