बीकानेर इन्वेस्टर समिट 12 जनवरी को, निवेशकों को दिया जाएगा आमंत्रण : कलेक्टर मेहता







बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में नए उद्योगों की स्थापना, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने, और यहां की औद्योगिक संभावनाओं से नए इन्वेस्टर्स को अवगत कराने के उद्देश्य से 12 जनवरी 2022 को इन्वेस्टर समिट का आयोजन स्थानीय होटल लक्ष्मी निवास में किया जाएगा। कलेक्टर नमित मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर की ऊन, फूड, एग्रो और एग्रीकल्चर मार्केटिंग व मिनरल इंडस्ट्री से जुड़ी संभावनाओं के बारे में विस्तार से निवेशकों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही यहां निवेश के वातावरण और उद्योगों की संभावनाओं के बारे में निवेशकों को जानकारी मिल सके इसके लिए समय पर उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के जरिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा उद्योगों की स्थापना से जुड़ी समस्याओं के समाधान, प्रक्रिया आदि की भी जानकारी दी जाएगी। आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने 9 सदस्य समिति गठित की है। यह समिति समन्वय करते हुए समस्त तैयारियां देखेगी। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बताया कि समिट के लिए निवेशकों से संपर्क किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार के लिए भी कार्य किया जा रहा है। समिति में आयुक्त नगर निगम, सचिव नगर विकास न्यास, उपायुक्त प्रशासन राज्य कर विभाग, संयुक्त निदेशक डीओआईटी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, परियोजना अधिकारी राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम और रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक शामिल है। बैठक में आयुक्त नगर निगम अभिषेक खन्ना सहित समिति के सदस्य सम्मिलित हुए।