जेसीईओ सौरभ स्वामी : '500 से ज्यादा पैकेज की बढ़ेगी राशि, अस्पतालों की बढ़ेगी आय'




बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जेसीईओ) आईएएस सौरभ स्वामी ने कहा कि हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले प्रत्येक पंजीकृत लाभार्थी की टीआईडी जनरेट की जाए तथा आवश्यकतानुसार पैकेज बुक किया जाए ताकि अधिकाधिक आमजन का स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च बच सके। जेसीईओ स्वामी बीकानेर में एसपी मेडिकल कॉलेज सभागार में संबध पीबीएम अस्पताल व जिला अस्पताल के समस्त विभागाध्यक्ष के साथ योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत 500 से ज्यादा पैकेज की राशि को बढ़ाया जा रहा है जिससे अस्पतालों के लिए सेवा देना और भी आसान हो जाएगा साथ ही उनकी आय भी बढ़ेगी। इसी के साथ विभिन्न विभागाध्यक्ष द्वारा प्रस्तावित कई बीमारियों के पैकेज भी योजना अंतर्गत जुड़वाने का आश्वासन स्वामी ने दिया। उन्होंने सरकार द्वारा कोविड हेल्थ असिस्टेंट को चिरंजीवी मित्र के रुप में काम में लेने तथा आवश्यकतानुसार एजेंसी मार्फत मार्गदर्शकों की नियुक्ति कर योजना का दायरा बढ़ाने और योजना की अधिकाधिक आईईसी करने के निर्देश भी दिए। कॉलेज प्राचार्य डॉ मुकेश आर्य ने योजना के संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया वही अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही ने अस्पताल में बढ़ाई जा रही सेवाओं की प्रगति से अवगत करवाया। पीबीएम अस्पताल में योजना के नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र अग्रवाल ने प्रत्येक विभाग वार हो रहे कार्यों व उनमें आ रही विभिन्न परेशानियों से अवगत करवाया जिसे तत्काल सुलझाया गया। बैठक में कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ एल ए गोरी, डॉ संजय कोचर, डॉ पिंटू नाहटा, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी, जयपुर से आए दल में शामिल संभाग नोडल अधिकारी नवल किशोर व्यास, कार्यक्रम अधिकारी बुद्धिवर्धन आजाद, डॉ आयुष वर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।