SKRAU कुलपति प्रो. आर.पी सिंह पहुंचे नर्सरी, किया निरीक्षण





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 11 अक्टूबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो. आर.पी सिंह ने आज हाईटेक नर्सरी का निरीक्षण किया। नर्सरी में नव स्थापित वर्मी कंपोस्ट 15 बेड सहित विभिन्न पौधों की क्यारीयों को देखा। पौधों की उचित देखरेख, कीटनाशक, खाद , पानी की आपूर्ति संबधित दिशा निर्देश दिये ।निदेशक भू-सादृश्यता व राजस्व  सृजन डॉ. दाताराम और डॉ सुशील कुमार ने नर्सरी में किए जा रहे नवाचारों से अवगत कराया। कुलपति प्रो सिंह को स्वागत के समय बाहर से लाये गुलदस्ता भेंट करने पर कहा की जब कभी भी आवश्यकता हो  बुके नर्सरी में ही तैयार किए जाए। नर्सरी में ग्राहक से भी बातचीत की और उनके सुझावों पर अमल करने को कहा। इसके अलावा राजस्व सृजन के तहत औषधीय पौधों एवं विविध प्रजातियों के फलदार पौधों का मॉडल, किचन गार्डन पर चर्चा की और बागवानी शौकीन ग्राहकों व किसानों की जरूरत के मुताबिक कार्यशैली में बदलाव लाने को कहा। डॉ दाताराम ने बताया कि इन दिनों नर्सरी में वर्मी कंपोस्ट पैकिंग 5 किलो से 50 किलो की पैकिंग उपलब्ध है जो कि क्रमश: ₹40 व ₹400 में उपलब्ध है इसके अलावा सब्जी की पौध, सर्दियों के फूलों की पौध लगाई गई है जो की लगभग महीने भर बाद उपलब्ध रहेंगी। सब्जियों की पौध में बैंगन, मिर्ची, गोभी, टमाटर आदि सब्जियों के बीज की पैकिंग जैसे की पालक, मटर, मूली, धाना मेथी उपलब्ध है। कुलपति ने इस बार ग्राफ्टेड खेजड़ी की बिक्री एवं उसके प्रबंधन हेतु निदेशक व उनकी टीम को बधाई दी । इस बार नर्सरी में ग्राफ़्टेड खेजडी की अत्यधिक मांग रही। कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद नर्सरी ने दूर दराज और विभिन्न जिलों से आए किसानों को ग्राफटेड खेजड़ी उपलब्ध कराई गई ।