साफा, पाग, पगड़ी के सिलसिले में कृष्ण चन्द पुरोहित के कार्य की तारीफ !



सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थानी साफा, पाग, पगड़ी व कला संस्कृति संस्थान के तत्वावधान में फाउंडेशन ऑफ इंडिया का विमोचन डीजे मदनलाल भाटी, तारा भाटी, हिन्दी विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र श्रीमाली, कला एवं संस्कृतिप्रेमी विपिन पुरोहित, गायक कलाकार विनय कुमार किराडू ने किया। किराडू ने बताया की शादियों में साफा पगड़ी का महत्व अधिक है, राज्य सरकार से अनुरोध है कि अनुदान राशि के साथ सर्वोच्च अवार्ड भी साफा पगडी में मिलना चाहिए और कला एवं संस्कृति के तहत विभिन्न विभागों में भर्ती निकलनी चाहिए, जिसे कलाकारों का सरंक्षण हो सके। महेश पुरोहित ने अतिथियों का धन्यवाद दिया। संचालन आदित्य पुरोहित ने किया। कार्यक्रम में विमल किशोर व्यास, श्याम सुंदर किराडू, राजीव गोस्वामी, रोहित सुथार, कैलाश ओझा सहित अनेक मौजूद रहे। वक्ताओं ने साफा, पाग, पगड़ी के सिलसिले में कृष्ण चन्द पुरोहित के कार्य की तारीफ की और कहा कि इनके महत्वपूर्ण कार्यों ने अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायी है।