बीकानेर, 11 अक्टूबर (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक व भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के पूर्व निदेशक डा. एच.पी.व्यास का सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता में निधन हो गया। उनके निधन पर बीकानेर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि 'आप बहुत याद आयेंगे'। गुरुजी डा. एच.पी.व्यास जी जिन्होंने भारत के रक्षा क्षेत्र में ऐसी तकनीकी पर काम किया जो हमारे मिसाइल मिशन के लिए अनिवार्य था, किंतु विकसित देशों ने इस तकनीक और मेटेरियल दोनों को देने से मना कर दिया था। मोदी ने बताया कि सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त के बाद डा. व्यास बच्चों को स्कूलों में जाकर साईंस पढ़ाते थे और प्रयोगों द्वारा इतने सहज तरीके से समझाते कि कठिन से कठिन चैप्टर भी आसानी से समझ जाते थे।
वरिष्ठ वैज्ञानिक डीआरडीओ के पूर्व निदेशक डा. एच.पी.व्यास का निधन, मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया 'आप बहुत याद आयेंगे'....