राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव का कोलकाता पहुंचने पर हुआ स्वागत




CK NEWS/CHHOTIKASHI कोलकाता। राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव के कोलकाता पधारने पर स्वागत हुआ। राजस्थान पर्यटन विकास निगम कोलकाता के प्रभारी अधिकारी हिंगलाज दान रतनू, प्रवासी मारवाड़ी उद्योगपति एवं समाजसेवी ओंकार ग्रूप के चेयरमैन प्रह्लाद गोयनका, राजस्थान फाउण्डेशन के प्रबंधक अमित सिंघल, प्रवासी मारवाड़ी उद्योगपति कैलाश भट्टड़, बलदेव पुरोहित, पर्यटन व्यवसायी श्रीमती नेहा चटर्जी ने स्वागत किया। रतनू ने बताया कि राजस्थान सरकार के बी आई पी विभाग की अतिरिक्त आयुक्त आईएएस रुक्मणी रियार एवं अन्य अधिकारियों की टीम प्रवासी मारवाड़ी उद्योगपति व्यवसायियों को राजस्थान के इंडस्ट्रियल में भागीदारी निभाने के राजस्थान सरकार की पहल को मूर्तरुप देने हेतु दो दिवस के कोलकाता प्रवास पर हैं। इस दौरान होटल ग्रांड ऑबेरॉय में दो दिन विभिन्न सत्र एवं राऊंड टेबल मीटिंग का आयोजन 30 अक्टूबर को रखा गया है।