पचहत्तरवां इन्फैंट्री डे : जयपुर के प्रेरणास्थल पर चीफ ऑफ स्टाफ सप्तशक्ति कमांड लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी.तिवारी ने दी वीरों को श्रद्धांजलि




जयपुर, 27 अक्टूबर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। पचहत्तरवें इन्फैंट्री दिवस के अवसर पर बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी, चीफ  ऑफ स्टाफ सप्तशक्ति कमांड द्वारा सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को जयपुर मिलिट्री स्टेशन स्थित प्रेरणा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर भारतीय सेना द्वारा इन्फेंट्री डे के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन वर्ष 1947 में सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन की एक इन्फैंट्री कंपनी को पाकिस्तानी आर्मी द्वारा समर्थन प्राप्त हमलाबरों और लुटेरों से कश्मीर को आजाद करवाने के लिए दिल्ली से श्रीनगर ले जाया गया था। लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी, चीफ ऑफ स्टाफ ने अपने संदेश में कठिन परिस्थितियों में सेवा करने वाले और कर्तव्य के प्रति अदम्य भावना के लिए इन्फैंट्रीमैन की सराहना की। उन्होंने दृढ़ता और उत्साह के साथ राष्ट्र की सीमाओं की अखंडता बनाए रखने में उनके अमूल्य योगदान की भी सराहना की। उन्होंने सप्तशक्ति कमांड के सभी रैंकों से वीर जवानों के बलिदान से प्रेरणा लेने का आग्रह किया, जिन्होंने मातृभूमि की अखंडता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया और भारतीय सेना की समृद्ध विरासत और परंपराओं को आगे बढ़ाया।