लूनकरनसर एमएलए सुमित गोदारा के नेतृत्व में बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर कार्यालय का घेराव




सीके न्यूज, छोटीकाशी। बीकानेर। विद्युत पोल नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों के साथ लूनकरनसर विधायक सुमित गोदारा के नेतृत्व में ग्रामीणों, किसानों ने बिजली विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव किया। गोदारा ने कहा कि पिछले 4 माह से विद्युत विभाग के पास एक भी पोल नहीं है जिससे किसान कृषि कनेक्शन से वंचित हैं। किसानों ने 5 से 10 लाख रुपए लगाकर ट्यूबवेल खुदवाये लेकिन पोल व समान के अभाव में किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। आगे चना, सरसों, गेहूं, जीरा, इसबगोल की बिजाई का समय है। विभाग उनको पोल व अन्य सामान जल्द उपलब्ध कराएं जिससे किसान समय पर बिजाई कर सके। गोदारा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है तथा राजस्थान के ऊर्जा मंत्री बीकानेर के होते हुए भी जिले के किसानों को समान उपलब्ध नहीं करवा पा रहे है। गांवो में न तो नए जीएसएस बन पा रहे है व न ही किसानों निर्बाध रूप से बिजली मिल पा रही है न ही पोल व अन्य सामान मिल पा रहा है जिससे किसान व आमजन परेशान है। 


लूणकरणसर में अभी तक 505 कृषि कनेक्शन बाकी है

बीकानेर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता एम आर मीणा व स्थानीय विधायक सुमित गोदारा के साथ प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की। मुख्य अभियंता ने कहा कि 2 दिन के अंदर 500 पोल दे दिए जाएंगे और 10 नवम्बर तक 1500 पोल और दे देंगे, जिससे कनेक्शन जल्द हो सके व किसान समय पर बिजाई कर पाए। मौके पर ही विधायक सुमित गोदारा ने जोधपुर डिस्कॉम के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक सिंघवी से दूरभाष पर बात की तथा बीकानेर के मुख्य अभियंता से बात करवाई। गोदारा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में ऊर्जा विभाग की मुख्य प्रभारी आरती डोगरा से भी दूरभाष पर बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। मौके पर वार्ता में अधिशासी अभियंता केसी विश्नोई भी मौजूद थे।