'छात्र प्रवेश के साथ ही स्वयं की नाम पट्टिका के साथ एक पौधा लगाएं, और स्नातक व स्नातकोत्तर अवधि के दौरान उस वृक्ष की पूरी देखभाल करें'





 

बीकानेर 22 अक्टूबर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को कुलपति प्रो आर पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर कुलपति ने कहा पांचों कृषि महाविद्यालय में प्रवेश संबंधी प्रगति पर संतोष व्यक्त किया एवं परीक्षा नियंत्रक को शेष परीक्षा.परिणामों को शीघ्र जारी करने हेतु कहा ताकि कृषि से जुड़े समस्त छात्रों विशेषकर ग्रामीण व किसानों को प्रवेश संबंधी परेशानियों से ना जूझना पड़े। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि शीघ्र ही विशेष बैकलॉग का परिणाम जारी किया जाएगा। भविष्य में ऑनलाइन इवेल्यूशन सुझाव पर भी चर्चा की गई इस संबंध में कुलपति ने निर्देशित किया कि जिन संस्थाओंंविश्वविद्यालय में यह व्यवस्था है वहां जाकर ऑनलाइन इवेल्यूशन के बारे में जाने और शीघ्रता.शीघ्र इसे लागू किया जाए। अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि देश के कई कृषि.विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर छात्रों को उनके प्रवेश के साथ ही वृक्ष लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है ताकि वे जीवन पर्यंत वन और पर्यावण संरक्षण से जुड़े रहे। इसके तहत छात्र महाविद्यालय में प्रवेश के साथ ही स्वयं के नाम की पट्टिका लगा हुआ एक पौधा लगाएं और स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रम अवधि के दौरान उस वृक्ष की पूरी देखभाल करें। बैठक में इस उपयोगी सुझाव पर अमल में लाने पर जोर दिया। इसके अलावा शैक्षणिक स्टाफ  के प्रमोशन व नई भर्तियों जुड़ी समस्याओं व रोस्टर आदि की प्रगति जानी और समुचित दिशा निर्देश जारी किए। वित्त नियंत्रक पवन कुमार ने वित्त संबन्धित बिंदुओं पर मासिक बैठक का सुझाव दिया है जिसने की सभी इकाइयों की कैशबुक, बजट.यूटिलाइजेशन आदि की निगरानी की जा सके। बैठक में समस्त अधिष्ठाताओं, निदेशकों सहित कुलसचिव कपूर शंकर मान व वित्त नियंत्रक पवन कुमार, विशेषाधिकारी इंजी विपिन लड्ढा एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद उपस्थित रहे।