बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता बच्चियों संग झूमी, सुरमन बाल आश्रम बच्चों के साथ बिताया समय : मनन चतुर्वेदी के साथ चर्चा





सीके न्यूज। छोटीकाशी। जयपुर। फिल्म शूटिंग के सिलसिले में मुम्बई से जयपुर आयीं बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने शनिवार को गांधी जयंती पर सुरमन बालिका गृह की बालिकाओं के साथ झूमी और अपने व्यस्त समय में पूरे दोपहर में सुरमन बाल आश्रम के बच्चों के साथ बिताया। उनके साथ स्वयं की फिल्मों के गानों पर बॉलीवुड नृत्य किया और बालिकाओं की शिक्षा एवं उज्जवल भविष्य पर चर्चा की। संस्थान सचिव मनन चतुर्वेदी के साथ चर्चा कर अपना समर्थन देने का वादा किया और जमीनी चुनौतियों से सामना करने का भी वादा किया। नरेंद्र सिंह शेखावत द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार संस्थान पिछले 21 वर्षों से निराश्रित, परित्यक्त बच्चों, महिलाओं के पुनर्वास एवं विकास क्षेत्र मेें कार्य कर रहा है। संस्थान वर्तमान में लगभग 110 बालक/बालिकाओं के लिए कार्य कर रहा है, संस्थान बेसहारा व गरीब बच्चों को सुरक्षित, पोषित व शिक्षित करने के लिए सक्रिय रुप से काम कर रहा है।