त्योंहारी सीजन में बीएसएनएल का उपभोक्ताओं को तोहफा




सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। नवरात्री व आगामी दशहरा-दिवाली के त्योंहारी सीजन में भारत संचार निगम लिमिटेड [बीएसएनएल] ने अपने मोबाइल प्री पेड उपभोक्ताओं के लिए कई लुभावने ऑफर्स का ऐलान किया है। बीकानेर जोन के महाप्रबंधक एन. राम ने बताया कि 1 साल वाले रिचार्ज कूपन 1999 पर 30 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी तथा 1 महीने वाले रिचार्ज कूपन 398 तथा 247 पर 5 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी दी जा रही है जो 6 नवम्बर तक रिचार्ज करने पर उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही 499 के रिचार्ज कूपन पर प्रतिदिन 1 जीबी अतिरिक्त फ्री डाटा तथा 485 के रिचार्ज कूपन पर प्रतिदिन आधा जीबी अतिरिक्त फ्री डाटा का ऑफर भी उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। महाप्रबंधक एन. राम ने यह भी बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार त्योंहारों पर इतनी रौनक देखने को मिलेगी। सभी उपभोक्ता कोरोना से बचाव के साधन अपनाते हुए खुद को सुरक्षित रखते हुए उत्साह से त्योंहार मनाएं व ऑफर पीरियड के दौरान भारत संचार निगम की सेवाओं का भरपूर लाभ उठायें।