CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। जिले में आए नए एसपी योगेश यादव ने कहा कि पुलिस-जनता संवाद की तरह शहर में पुलिस-व्यापारी संवाद स्थापित करेंगे और इसकी बैठकें भी हों इसके प्रयास किए जाकर व्यापारियों की पुलिस संबंधी समस्याओं का शीघ्रता से निवारण हो सके। यादव ने यह बात बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व में व्यापार मंडल के एक शिष्ट मंडल द्वारा किए गए स्वागत सम्मान में कही। इस अवसर पर सरंक्षक कन्हैयालाल बोथरा, सचिव दीपक पारीक, उपाध्यक्ष महावीर सिंह चारण ने एसपी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। साथ ही मंडल की तरफ से बुके देकर भी उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया।कन्हैयालाल बोथरा ने ट्रेफिक की समस्याओंपर बात की साथ में कहा कि बीकानेर में आये दिन चोरी, लूटपाट की वारदातें बढ़ती जा रही है। तब एसपी ने पदाधिकारियों से कहा कि दीपावली के तीन दिन ट्रेफिक सुचारू रहे, जनता को कोई असुविधा ना हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर व्यवस्था की जाएगी। चोरी लूट पाट की घटनाओं पर कहा बॉर्डर एरिया की गंभीरता से वे वाकिफ हैं, बाहर से आने वाले अपराधियों के बारे में एसपी यादव बोले कि किसी को नहीं बख्शा जायेगा। अपराधी की धरपकड़ में बढ़ोतरी होगी, चोरी लूट की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी। जिम्मेदार अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने किया नए एसपी योगेश यादव का सम्मान / व्यापारियों व पुलिस में बना रहे संवाद : एसपी यादव