सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं संरचना फाउंडेशन के तत्वाधान में 'उच्च शिक्षा-कोरोना के साथ, कोरोना के बाद' विषय पर आयोजित राष्ट्रीय परिसंवाद में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति प्रो आर.पी सिंह ने सहभागिता निभाते हुए बताया कि यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र नई दिल्ली में आयोजित हुआ और इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रामबहादुर राय, डॉ विजय सहस्त्रबुद्धे, डॉ पंकज मित्तल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। परिसंवाद के दौरान कोविड.19 के बाद पाठ्यक्रम में सुधार, आत्मनिर्भर भारत के लिए कौशल शिक्षा उद्यमिता, कोविड काल के पश्चात आकलन एवं मूल्यांकन, शिक्षा की गुणवत्ता और प्रौद्योगिकी सुधार जैसे मुद्दों पर गहन विचार विमर्श हुआ। विश्व भर में आवश्यक टीकाकरण और दवाएं उपलब्ध कराने के बाद कोविड महामारी से जुडी समस्याएं तेजी से कम हो रही है। उच्च शिक्षा पर महामारी के प्रभावों ने शिक्षाविदों और विशेषज्ञों ध्यान आकर्षित किया है। हमारे राज्य के विश्वविद्यालय घर पर छात्रों तक पहुंचने के लिए उन्नत ऑनलाइन तकनीकों को अपनाते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं उच्च शिक्षा के अग्रणी संस्थानों के प्रमुखों ने सहभागिता निभाई।
राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम का केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन, उच्च शिक्षा पर कोरोना के प्रभावों पर गहन विचार विमर्श