आशापुरा पोकरण के लिए बसें रवाना, राजकुमार व्यास बोले ; माता के दरबार में मनाया जाता है नवरात्रा उत्सव




सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर. जैसलमेर के पोकरण के समीप आशापुरा मंदिर के लिए पुष्करणा स्टेडियम के मुख्य द्वार के सामने से बसें बुधवार को रवाना हुई। माँ के परम भक्त फूसाराम पवार ने बस को हरी झण्डी दिखायी। आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट पोकरण (बीकानेर) के ट्रस्टी राजकुमार व्यास ने बताया कि शारदीय नवरात्रा के अवसर पर माता के दरबार में नवरात्रा उत्सव मनाया जाता है। ट्रस्टी किसन पवार ने बताया कि माँ के दरबार में भंडारे का भी आयोजन लगातार 41 वर्षों से ट्रस्ट द्वारा और सभी भक्तों के सहयोग से किया जाता है। यह भंडारा नवमी, दशमी की सुबह शाम और एकादशी को सुबह किया जाता है। चाय सेवा समिति के अध्यक्ष सुमित बिस्सा (एनएसयूआई) ने बताया कि माँ के दरबार में पहुँचे सभी भक्तों को नवमी, दशमी की सुबह शाम और एकादशी को सुबह नि:शुल्क चाय की सेवा लगातार 26 साल से की जा रही है। किसन लाल माली, रामलाल पवार ने बताया कि बसें एकादशी, 16 अक्टूबर रात 10 बजे तक बीकानेर पहुंचेगी।