सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर शुक्रवार को राजधानी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध पीबीएम अस्पताल के एआरटी प्लस सेंटर को पूरे प्रदश के समस्त एआरटी सेंटर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रथम स्थान से सम्मानित किया गया है। सेंटर की इस उपलब्धि पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने प्रसन्नता व्यक्त की है। जयपुर में आयोजित हुए प्रदेश स्तरीय समारोह में चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा ने एआरटी सेंटर के नोडल ऑफिसर डॉ. बाबुलाल मीना (प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसिन) सहित टीम प्रतिनिधि के रुप में ताहिर रियाज, हमीद, ललित नारायण शर्मा को समारोह में आमंत्रित कर सम्मानित किया। इस शानदार उपलब्धि पर अतिरिक्त नोडल ऑफिसर डॉ. सुभाष गौड, एसएमओ डॉ. बी एल हटीला, एमओ डॉ. हुसैन बक्श उस्ता, विनय शंकर आचार्य, फारु अली पंवार, पुखराज भाटी, चंद्रमुखी हर्ष, केशर सिंह, हरदीप कौर, करतार बंजारा व लतिका पंवार ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है।
प्रदेश मेें पहले स्थान पर बीकानेर का एआरटी सेंटर प्लस!, जयपुर में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने किया सम्मानित