जयपुर के 61 कैवेलरी मैदान में एशियाई खेलों का पांच दिवसीय चयन ट्रायल आयोजित




सीके न्यूज। छोटीकाशी। जयपुर। सीसीआई और 19 वें एशियाई खेल-2022 के इवेंटिंग के लिए पहला एशियाई खेलों का पांच दिवसीय चयन ट्रायल जयपुर के 61 कैवेलरी मैदान में आयोजित किया गया। 61 कैवेलरी ने भारतीय घुड़सवारी संघ की ओर से परीक्षणों का आयोजन किया। डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने सोमवार को बताया कि इन पांच दिनों के इवेंट्स में ड्रेसेज, क्रॉस कंट्री और शो जंपिंग के आयोजन शामिल थे। इस इवेंट में कुल 53 राइडर्स ने भाग लिया जिसकी देखरेख यूरोप के एक विशेष जूरी और इवेंट डायरेक्टर कर्नल रोहित डागर, कमांडेंट 61 कैवेलरी ने की। भारतीय टीम में एक प्रतिष्ठित स्थान के लिए आर्मर्ड फोर्मस पुलिस और सिविल क्लब सहित देश भर से राइडर्स ने चयन ट्रायल के लिए प्रतिस्पर्धा की। 53 में से केवल 24 राइडर्स कठोर क्रॉस कंट्री राउंड और ड्रेसेज के बाद शो जंपिंग के अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई कर पाए। 61 कैवेलरी के मेजर दीपांशु शेरॉन ने सीसी इवेंट में स्वर्ण पदक जीता और आरवीसी के दफेदार राकेश कुमार और दफेदार कुंभर महेश ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि 53 प्रतिभागियों में से केवल 5 राइडर्स ने एशियाई खेल टीम चयन के लिए क्वालीफाईंग स्कोर दिया। लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी, एवीएसएम, एसएम, चीफ  ऑफ  स्टाफ दक्षिण पश्चिमी कमान ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।