बीकानेर के ऐतिहासिक वैष्णोधाम में माता स्वरुप 51 कन्याओं का पूजन बुधवार को





सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। संभाग मुख्यालय के जयपुर रोड़ स्थित ऐतिहासिक वैष्णोधाम में बुधवार को नवरात्रि के मौके पर माता स्वरुप 51 कन्याओं का पूजन सुबह सवा ग्यारह बजे किया जाएगा। श्री भगवती मंडल सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश खिवाणी, उपाध्यक्ष गौतमलाल खिवाणी ने संयुक्त रुप से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवरात्रा अवसर पर पूरे वैष्णोधाम परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया हुआ है। कन्या पूजन की व्यवस्थाओं का जिम्मा ट्रस्टी केशवलाल रहेजा, हीरालाल पारीक, राकेश भाटिया को सौंपा गया है। मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सुनील शादी ने बताया कि यहां प्रतिदिन दिनेश शास्त्री, अमित पांडे, राजू व्यास द्वारा दुर्गा सप्तशती के पाठ किए जा रहे हैं।  ने बताया कि दोनों समय सुबह और शाम को पूजा, महाआरती की जा रही है साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना की जा रही है। यहां दर्शन करने आने वाले श्रद्धालूओं के हेंड सैनेटाइज करना, दर्शन करने आने वालों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक ही जगह पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जा रही है। बुधवार को कन्या पूजन पश्चात् महाप्रसादी का आयोजन होगा। उधर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गौतमलाल खिवाणी ने बताया कि वैष्णोधाम परिसर में सिंहद्वार, हनुमानजी, त्रिकाल भैरु, गणेशजी की प्रतिमा, खाटूश्याम मंदिर, माता का पुराना मंदिर, शिव परिवार विराजित है। साथ ही साथ गर्भ गुफा भी बनायी है जो श्रद्धालूओं के लिए आकर्षण का केंद्र है।