शरद पूर्णिमा पर 20 OCTOBER को जगविख्यात पूनरासर, सूडसर हनुमानजी मंदिर श्रद्धालूओं के लिए बंद




CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर क्षेत्र में सबसे बड़ा आस्था का केंद्र पूनरासर, सूडसर के हनुमान जी धाम भी शरद पूर्णिमा मेले पर श्रद्धालूओं के लिए बंद रहेंगे और शरद पूर्णिमा पर मेला आयोजित नहीं होगा। सूडसर के श्री हनुमानजी मन्दिर पुजारी परिवार के महेश स्वामी ने बताया कि प्रशासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है एवं मेले के दौरान केवल पुजारी परिवार एवं सेवादार व्यक्तियों की ही उपस्थिति मंदिर प्रांगण में रहेगी। इस दौरान मंदिर में सवामणी प्रसाद व खीर प्रसाद बनाना व वितरण भी बंद रखा जाएगा। इस संबध में जिला कलेक्टर व एसडीएम को पत्र देकर भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन की पर्याप्त व्यवस्था करवाने की मांग की गई है। वहीं पूनरासर के मंदिर श्री पूनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट ने भी आसोज सुदी पूर्णिमा मेला आयोजन नहीं रखने के लिए उपखण्ड अधिकारी को पत्र लिखा है। शरद पूर्णिमा के मेले में क्षेत्र नहीं बल्कि प्रदेशभर एवं अन्य जगहों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में धोक लगाने पहुंचते है। किन्तु कोरोना के साये में कोरोना प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन के साथ-साथ मंदिर संचालन समिति ने भी मंदिर के संबंध में सख्त निर्णय लिया है। हजारों श्रद्धालुओं की उम्मीदों के विपरीत आगामी 20 अक्टूबर को मंदिर प्रांगण में प्रस्तावित शरद पूर्णिमा मेला स्थगित कर दिया गया है।