BSF DIG पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व आर्टिलरी कमांडेंट अमिताभ के सानिध्य में 61 सीमा सुरक्षा बलकर्मियों ने किया रक्तदान









CK NEWS/CHHOTIKASHI-बीकानेर। बीएसएफ तोपखाना रेजिमेंट के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे 1066 आर्टिलरी रेजीमेंट व क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ के कार्मिकों द्वारा सीमा सुरक्षा बल के बीकानेर सैक्टर मुख्यालय पर एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व आर्टिलरी कमांडेंट अमिताभ के सानिध्य में रखा गया। इस मौके पर 61 बीएसएफकर्मियों ने रक्तदान किया।