सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बीकानेर भाजपा द्वारा आयोजित मोदी के जीवन से जुड़े फोटो संग्रह की प्रदर्शनी का बीकानेर (पूर्व) की विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी ने अवलोकन किया वहीं इससे पहले उन्होंने केक भी काटा। उधर बीजेपी जूनागढ़ मंडल द्वारा पीबीएम अस्पताल के विभिन्न वार्डों में उपयोग हेतू पंखे, ट्यूबलाईट एवं मरीजों के बैठने के लिए स्टूलें सेवार्थ भेंट की गयी। विधायक के निजी सचिव सुधीर व्यास व जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य ने बताया कि अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक निर्धारित सेवाकाल के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसमें वैक्सीनेशन अभियान, पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण, दिव्यांग सहायता, मन्दिर, चौराहों और मुक्तिधाम में स्वच्छता अभियान, चिकित्सालय में सेवा कार्य, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राशन बैग वितरण, प्रधानमंत्री को बधाई सन्देश भेजना इत्यादि गतिविधियां सम्मिलित रहेंगी। पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पडि़हार ने बताया कि अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही से हुई बातचीत के आधार पर आने वाले दिनों में भी सेवा समर्पण अभियान के अंतर्गत चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की आवश्यकता, उनके रखरखाव और उपयोगिता के आधार पर सेवा कार्य किया जाएगा। सिरोही ने इस पुनीत कार्य हेतु सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का साधुवाद प्रकट किया। बीजेपी नेताओं ने सेवा समर्पण अभियान के दौरान चिकित्सालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनहित में हर संभव सहायता करने की बात कही। इस मौके भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, डा. सत्यप्रकाश आचार्य, अशोक प्रजापत, अनिल शुक्ला, अरुण जैन, रामकुमार व्यास सहित अनेक मौजूद रहे।
मोदी के जीवन से जुड़े फोटो संग्रह की प्रदर्शनी बीकानेर में, पीएम मोदी के बर्थडे पर बीजेपी एमएलए सिद्धीकुमारी ने काटा केक