शिशु गृह बीकानेर को राजस्थान में मॉडल होम बताया शासन सचिव डॉ समित शर्मा




सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय बालिका गृह शिशु गृह (उडान सदन) एवं नारी निकेतन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बीकानेर का निरीक्षण किया। शासन सचिव ने शिशु गृह बीकानेर को राजस्थान में मॉडल होम बताया एवं बालिका गृह व शिशु गृह की व्यवस्थाओं से बहुत प्रभावित हुए तथा उन्होंने स्टाफ  के कार्य से सन्तुष्टि जतायी एवं स्टाफ  के कार्यों की सराहना की। उन्होंने इस परिसर में पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान निदेशालय से पहुंचे सहायक निदेशक योगेश शर्मा एवं निजी सचिव राज राजेश्वर पारीक भी साथ में रहे। सहायक निदेशक श्रीमती कविता स्वामी, जिला बालक अधिकारी अरूण सिंह, अधीक्षक सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह अरविन्द आचार्य, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी वाजिद खान, अधीक्षिका राजकीय नारी निकेतन एवं बालिका गृह डॉ शारदा देवी एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ किरण सिंह एवं किशोर न्याय बोर्ड, बीकानेर की सदस्य श्रीमती किरण गौड़ एवं बाल कल्याण समिति के अन्य सदस्य एवं संस्था स्टाफ  उपस्थित रहा।