बीकानेर । बीकानेर शहर के नजदीक चावडा बस्ती स्थित गेमना पीर बाबा की दरगाह में रविवार को गेमना पीर बाबा का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। समाजसेवी मनोज मोदी द्वारा फूलों की चादर चढ़ाई गई। वहीं दरगाह कमेटी द्वारा कव्वाली का आयोजन किया। इस मौके पर दरगाह के खादिम वसीम कुरेशी द्वारा बाबा की दरगाह पर आये जायरीनों का इस्तकबाल किया।
गेमना पीर बाबा के सालाना उर्स के मौके पर समाजसेवी मनोज मोदी द्वारा दरगाह पर चादर पेश
• ChhotiKashi Team


