CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने शुक्रवार को डॉ अशोक कुमार व्यास की पुस्तक 'ग्रामीण विकास में गैर सरकारी संगठन' का विमोचन किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि भारत गांवों का देश है। हमारे देश की बड़ी आबादी गांवों में रहती है। ग्रामीणों का जीवन स्तर सुधार कर इन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना किसी भी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों की भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ. व्यास द्वारा लिखी पुस्तक में इन गैर सरकारी संगठनों की आवश्यकता और उपादेयता के बारे में बताया गया है। उन्होंने कहा कि पुस्तक में बीकानेर की भौगोलिक परिस्थितियां और ग्रामीण विकास की संभावनाओं के साथ-साथ गैर सरकारी संगठनों की प्रबंधकीय और वित्तीय व्यवस्था के बारे में बताया गया है। लेखक डॉ. अशोक कुमार व्यास ने बताया कि पुस्तक के सात अध्यायों में ग्रामीण विकास का आशय, महत्व और बाधाएं, गैर सरकारी संगठनों का सैद्धांतिक और व्यावहारिक विश्लेषण तथा इन संगठनों के संस्थागत वित्त विश्लेषण सहित विभिन्न बिंदुओं के बारे में बताया गया है। बीकानेर में ग्रामीण विकास के लिए किए गए सरकारी प्रयासों और इनमें गैर सरकारी संगठनों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया है।
डॉ. पुरुषोत्तम व्यास ने कहा कि गैर सरकारी संगठनों ने जहां एक तरफ छोटे उद्योगों को संरक्षण, कृषि औद्योगिकीकरण कार्यक्रम, गैर परंपरागत ऊर्जा स्त्रोतों, कृषि के साथ आधुनिकीकरण जैसे आर्थिक कार्यक्रमों में सहयोग, बाल विकास, महिला विकास, वृद्धों की सहायता, स्वच्छ गांव जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभावित सहयोग दिया है। उन्होंने आगंतुकों का आभार जताया।