बीकानेर, 15 अक्टूबर (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। सावा संस्कृति से बड़े स्तर पर लोगों को जोड़ने, रूबरू करवाने तथा सावा पर समस्त सेवाऐ व सुविधाएं निःशुल्क देने वाली संस्था 'रमक झमक' इस बार भी परम्परागत विष्णु रूप में ब्याह करने वाले दूल्हों का बारह गुवाड़ चौक में सम्मान करेगी। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा 'भैरु' ने बताया कि सम्मान, सेवा व सुविधा कार्य के अलावा 'रमक झमक' इस बार विशेष तौर पर तीन बिंदुओं पर जोर शोर से लगकर काम करेगी, जिसमें विश्व स्तर पर सजातीय बन्धुओं से शादी ओलम्पिक परम्परा की अवधि को लेकर एवं तिथि घोषणा पर विश्व पुष्करणा समाज से विभिन्न माध्यमों से सुझाव आमंत्रित करेगी। दूसरा यह कि पुष्करणा के अलावा देश के लगभग हर समाज के लोगों भी इस बार बड़े स्तर पर जोड़ने का प्रयास करेगी। तीसरा यह कि सावा में अधिक से अधिक तथा परम्परागत वेश में शादियां हो इसके लिये रमक झमक युवाओं को प्रेरित करेगी व प्रभावशाली चरणबद्ध कार्यक्रम करेगी।
पुष्करणा सावा पर देश के हर समाज को जोड़ेगा रमक झमक ! : प्रहलाद ओझा 'भैरु'