कोरोना से मुक्ति एवं जन कल्याणार्थ उज्जैन में..एकादश अभिषेकात्मक अतिरुद्र महामृत्युंजय अनुष्ठान शुरू प्रारंभ







उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति उज्जैन द्वारा शुक्रवार को प्रातःकाल 8.30 बजे शासकीय पुजारीजी के आचार्यत्व में कोरोना संक्रमण के सम्पूर्ण निर्मूलन व जन कल्याण के उद्देश्य से 11 दिवसीय अनुष्ठान नंदी हाल में हर्षोल्लास से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारम्भ हुआ। मंदिर प्रशासक नरेंद्र सूर्यवंशी ने पंचामृत अभिषेक पूजन व ब्राह्मणों को वारिणी प्रदान कर अनुष्ठान प्रारम्भ किया। अनुष्ठान 9 से 19 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें 77 ब्राह्मण एक साथ रुद्र पाठ कर सहभागिता करेंगे। अनुष्ठान की पूर्ण आहुति यज्ञ के साथ की जावेगी। मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी के मुताबिक अनुष्ठान में कोविड नियमों व सावधानियों का अनुपालन किया जाकर मंदिर के समस्त पूजारीवृन्द, पुरोहितगण व उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे।