जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की मीटिंग में बोले देवीसिंह भाटी, सुमन शर्मा सहित अनेक





सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान की बीकानेर इकाई की जिला कार्यसमिति बैठक राजविलास कॉलोनी स्थित खैरपूर भवन में फाउन्डेशन के जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद गौड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में फाउंडेशन के राजस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, प्रदेशाध्यक्ष नारायण राम चौधरी, प्रदेश संयोजक सुमन शर्मा, प्रदेश महामंत्री कुलभूषण बैराठी, स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश, महिला मोर्चा जयपुर जिलाध्यक्ष संतोष प्रजापत, पूर्व विधायक व मंत्री देवी सिंह भाटी, संवित सोमगिरी ट्रस्ट के अधिष्ठाता विमर्शानन्द महाराज, धर्म जागरण मंच के जिला संयोजक जेठानन्द व्यास, बेटी बचाओ बेटी पढाओ की प्रदेश संयोजक मीना आसोपा, कार्यक्रम में अतिथि थे। 

पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने अपने जोशीले अंदाज में कहा कि अब समय आ गया है कि सोया हुआ हिंदू जागे, देश के खिलाफ  षड्यंत्र रचने वाले लोगों द्वारा जातिवाद में बांटे जा रहे हिंदूओ को एक होकर जनसंख्या के बिगड़ते अनुपात को सुधारने की लड़ाई में हर संभव आहूति देनी होगी। उन्होने कहा कि जब तक समाज एक नही होगा तब तक हम जनसंख्या के बढते हुये घनत्व को रोक नही पायेंगे। इसके लिए कानून के साथ ही समाज को भी पुरानी संस्कृति से अवगत करवाना होगा। उन्होने फाउंडेशन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुये कहा कि राष्ट्रहित के इस आंदोलन को आम जनता को पूर्ण समर्थन मिलेगा तथा हम ऐसे किसी भी आंदोलन हेतु हमेशा तैयार रहेंगे। प्रदेश संयोजक व राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन ने सरकार के समाने जनसंख्या नियंत्रण अधिनियम के लिए जो शर्ते रखी उनमें सबसे महत्वपूर्ण बिन्दू प्रत्येक दम्पति के दो संतान की है। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन किसी धर्म जाति वर्ग से जुडा नही हैं। इससे पहले अतिथियों द्वारा मॉं भारती के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा सुधा आचार्य, कमलजीत कौर, चन्द्रकला, विजयलक्ष्मी ने वन्दे मातरम का गायन किया। फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष भगवती गौड ने स्वागत भाषण के साथ ही जिला इकाई द्वारा अब तक किये गये कार्यो का वृत प्रस्तुत किया। फाउन्डेशन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक कैलाश शर्मा ने भी संबोधित किया। फाउन्डेशन के बीकानेर इकाई संरक्षक महावीर रांका ने आये हुये अतिथियों व कार्यकर्ताओ का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालक भाजपा पूर्व प्रवक्ता ओम राजपुरोहित ने किया।