JAIPUR : हिन्दू धर्म को कनिष्ठ संबोधित कर, दुष्प्रचार कर हिन्दू समाज को तुच्छ समझना यह सभी विरोधक पहले से करते आ रहे हैं । अभी भी एक षड्यंत्र द्वारा प्रसार माध्यम और शैक्षिक लोगों के माध्यम से ये प्रयास किए जा रहे हैं; परंतु हिन्दू इसकी अनदेखी कर रहे हैं । हमें ध्यान रखना चाहिए कि हिन्दू संस्कृति, सभ्यता सर्वाधिक प्राचीन होते हुए भी काल प्रवाह में अभी भी जीवित है । हिन्दुओं को अब वैचारिक दृष्टि से स्वयं के धर्म के विषय में सुस्पष्ट तथा कठोर भूमिका अपनानी होगी, ऐसा प्रतिपादन जर्मनी की सुप्रसिद्ध लेखिका तथा ब्लॉगर मारिया वर्थ ने किया । वे हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से ‘डिसमेन्टलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व परिषद - एक दुष्प्रचार’ इस विषय पर आयोजित विशेष संवाद में बोल रही थीं ।
श्रीलंका की ‘शिवा सेनाई’ के संस्थापक एम्. सच्चिथानंदन ने कहा कि ‘विश्व को लाभकारी अनेक कृतियां हिन्दू धर्म ने विश्व को दी है । हिन्दुत्व को नष्ट करना, अनेक वर्षों से निर्माण की गई नैतिकता, सभ्यता, पारिवारिक, रा