काॅलेज शिक्षा में ज्ञान सुधा कार्यक्रम बुधवार से, डूंगर काॅलेज से भी बड़ी संख्या में शिक्षार्थी





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 14 सितम्बर।  काॅलेज शिक्षा में सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिये आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा बुधवार से ज्ञान परख कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। प्राचार्य डाॅ. जी.पी.सिंह ने बताया कि काॅलेज शिक्षा भर्ती परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों द्वारा स्वयं को जांचने एवं अपनी तैयारी को सृदृढ़ करने में उनकी सहायता के लिये माॅक टेस्ट सीरीज के रूपमें ज्ञान परख सीरिज प्रारम्भ की जा रही है ताकि परीक्षार्थी स्वयं का परीक्षा पूर्व मूल्यांकन कर अपनी तेयारी की स्तर जांच कर सकता है।  डाॅ. सिंह ने बताया कि इसके लिये परीक्षार्थियों को गूगल फाॅर्म के माध्यम से पंजीकरण करना आवश्यक होगा।  उन्होनें बताया कि 15 से 30 सितम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान, हिन्दी, राजनीति विज्ञान, इतिहास, भूगोल, रसायनशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, एवं अर्थषास्त्र आदि विषयों में प्रथम तथा द्वितीय प्रश्न पत्रों में प्रष्नों की संख्या 100-100 होगी। सभी विषयों के प्रथम एवं द्वितीय  प्रश्नपत्रों के लिये परीक्षा की समय अवधि डेढ़ घंटा रहेगी। बुधवार से सितम्बर माह के अंत तक परीक्षा का समय प्रतिदिन दोपहर 12 से 1.30 बजे तक रखा गया है।

परीक्षा प्रश्नपत्र लिंक आयुक्तालय की वेबसाइट पर दिया गया है।  कार्यक्रमानुसार परीक्षा प्रश्नोत्तर की शीट को सब्मिट करते ही परीक्षार्थी को अपना स्कोर स्वयं पता चल सकेगा। काॅलेज शिक्षा आयुक्त श्री संदेश नायक ने परीक्षार्थियों से इस कार्यक्रम का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है।

प्राचार्य डाॅ. सिंह ने बताया कि बीकानेर से बड़ी संख्या में काॅलेज शिक्षा में सहायक आचार्य की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम का लाभ मिल सकेगा।  डाॅ. सिंह ने कहा कि महाविद्यालय स्तर पर सोशल मीडिया एवं अन्य सूचना माध्यमो के द्वारा इस कार्यक्रम का  प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि हर वर्ग का विद्यार्थी आयुक्तालय की इस महत्वूपर्ण योजना का लाभ उठा सके।