पांच सौ रेलकर्मियों ने रैली निकालकर यात्रियों को दिया स्वच्छता संदेश, 'स्वच्छता शपथ' भी ग्रहण की











सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। प्रत्येक वर्ष की भांति भारतीय रेलवे द्वारा कर्मचारियों, यात्रियों एवं अन्य रेलवे परिसर का उपयोगकर्ताओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने हेतु स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस कड़ी में बीकानेर मंडल पर गुरुवार से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा। इसमें बीकानेर, लालगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, हिसार, भिवानी एवं सिरसा स्टेशन शामिल है। रेलवे के सीनियर डीसीएम अनिल कुमार रैना ने बताया कि बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़े शुभारंभ के प्रथम दिन बीकानेर सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कोविड.19 के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए रेल परिसर, कार्यालयों में रेल कर्मियों एवं अन्य रेल हितकारियों द्वारा 'स्वच्छता शपथ' ग्रहण की गई तथा स्टेशनों पर जागरूकता रैली निकालकर यात्रियों को स्वच्छता संदेश दिया गया। इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर लगभग 500 कर्मचारियों ने भाग लिया। स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को उद्घोषणा के माध्यम से साफ-सफाई रखने, कचरा नहीं फैलाने, एकल उपयोग वाली प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, जल संरक्षण करने एवं वायु प्रदूषण को कम से कम करने के बारे में संदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन भी जुड़कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली जा रही है, जिसका प्रमाण पत्र भी डाउनलोड किया जा रहा है। स्वच्छता संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ पर्यावरण, पौधारोपण, स्वच्छता प्रतियोगिता, स्वच्छ कार्यस्थल, स्वच्छ रैली, महात्मा गांधी जयंती पर स्वच्छ श्रमदान के आधार पर मनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। सभी शहर वासियों को रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग देन की अपील की गयी है।