महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों से रूबरू हो सकेंगे युवा, 'गांधी कॉर्नर' का निर्माण पूर्ण





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 7 सितम्बर। बीकानेर के युवा जल्दी ही ‘गांधी काॅर्नर’ में बैठकर गांधी जीवन दर्शन पर आधारित साहित्य का अध्ययन कर सकेंगे। जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता की पहल पर पब्लिक पार्क के बाहर ‘गांधी काॅर्नर’ का निर्माण करवाया गया है। जल्दी ही इसे आमजन के लिए प्रारम्भ दिया जाएगा। यहां गांधी जीवन दर्शन पर आधारित पुस्तकें रखी जाएंगी, इसके लिए ‘रैक’ बनाई गई है। ‘गांधी काॅर्नर’ के बीचोंबीच महात्मा गांधी की चरखा चलाते हुए प्रतिमा स्थापित की गई है। वहीं इसमें आकर्षक लाइटें भी लगाई गई हैं। अंदर चारों ओर पौधारोपण किया गया है और छोटी-छोटी आकर्षक छतरियों के माध्यम से इसे हैरिटेज लुक दिया गया है। आमजन यहां बैठकर पुस्तकें पढ़ सकें, इसके मद्देनजर बैंचें भी लगाई गई है। नगर विकास न्यास द्वारा ‘गांधी काॅर्नर’ के निर्माण पर 4 लाख 43 हजार रुपये व्यय किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के अवसर पर महात्मा गांधी के आदर्शों को जन-जन तक उद्देश्य से जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में जिला कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष के निर्देशानुसार ‘गांधी काॅर्नर’ का निर्माण पूर्ण करवा दिया गया है।