बीकानेर (सीके न्यूज)। रीट परीक्षा के चलते भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका के सेवा कार्य भी जारी रहे। इन्हीं सेवा कार्यों के दरम्यान एक युवती रोती.बिलखती हुई नजर आई उसे रोते देख भाजपा के मोहम्मद ताहिर ने उससे समस्या पूछी तो उसने बताया कि उसका नाम सरिता है तथा वह चूरू जिले से है। युवती ने बताया कि वह डूंगरगढ़ की जगह बीकानेर के डूंगर कॉलेज पहुंच गई है और अब उसको परीक्षा देनी है लेकिन श्रीडूंगरगढ़ पहुंचना मुश्किल है। मोहम्मद ताहिर ने महावीर रांका को उक्त मामले से अवगत कराया। रांका ने गंभीरता समझते हुए अपनी गाड़ी से उसे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया। रांका ने कार्यकर्ता विकास पंचारिया को गाड़ी लेकर युवती को तुरन्त श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाने के निर्देश दिए और पंचारिया ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 41 मिनट में बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया। पंचारिया ने बताया कि 9:07 बजे रवाना हुए तथा मिनट पर 9:48 पर युवती को श्रीडूंगरगढ़ सेंटर पर पहुंचा दिया। सेंटर श्रीडूंगरगढ़ में बीकानेर राजमार्ग पर ही था। युवती ने आभार जताते हुए बताया कि उसके पिता का नाम महावीर प्रसाद है तथा आज महावीर रांका ने उसे परीक्षा में आए इस बड़े संकट से निजात दिलाकर मेरे भविष्य को सुरक्षित किया है। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि रीट परीक्षा के चलते भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा स्थल पर छोडऩे के लिए ऑटो सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। विभिन्न परीक्षा स्थलों पर यह ऑटो परीक्षार्थियों को छोड़ते। महनोत ने बताया कि करीब 1500 से अधिक परीक्षार्थियों को ऑटो के माध्यम से परीक्षा स्थल छोड़ा गया।
महावीर रांका बने संकटमोचक, युवती को सुरक्षित व समय पर पहुंचाया परीक्षास्थल !