बीकानेर {CK NEWS}। जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय, झुन्झुनूं ने बीकानेर के राजेश कुमार सेवग को पीएचडी की उपाधि प्रदान की हैं। राजेश ने वाणिज्य विषय (जी.एस.टी.) में डॉ. एम.सी.सोनी एवं डॉ महेश सिंह राजपूत के निर्देशन में "नवीन अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में वस्तु एवं सेवाकर के बाद भारत में सुधारवादी प्रभाव की महत्वपूर्ण समीक्षा" विषय पर शोध कार्य किया है। जिसमें वस्तु एवं सेवाकर लागू होने के पश्चात् व्यापारी वर्ग, सरकार एवं उपभोक्ता पर पडऩे वाले सुधारवादी प्रभावों का अध्ययन किया गया हैं।
राजेश सेवग को मिली पीएचडी की उपाधि!