बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल पदाधिकारी मिले मुख्य सचिव निरंजन आर्य से








सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को संरक्षक कन्हैयालाल बोथरा, अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व में मुख्य सचिव निरंजन आर्य से बीकानेर के उद्योग के विकास के आड़े आ रही समस्याओं से अवगत करवाते हुए तथा सामाजिक मुद्दों पर सर्किट हाउस सभागार मे चर्चा की। मुख्य सचिव को मंडल की तरफ  से ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। मंडल के ज्ञापन में रामगढ़ जैसलमेर से कोलायत बीकानेर कोलायत तक गैस पाइपलाइन लाने के लिए विशेष आग्रह किया तो मुख्य सचिव ने तुरंत प्रभाव से दिल्ली स्थित उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की एवं उन्होंने भरोसा दिलाया कि रामगढ़ से कोलायत तक गैस पाइपलाइन सहित सेरेमिक्स इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए रोजगार उपलब्ध के लिए भरकस प्रयास करेंगे। प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे फाटक के संबंध में मुख्य सचिव से बाईपास बनाने हेतु निवेदन किया। मुख्य सचिव ने ड्राई पोर्ट के संबंध में बीकानेर के विकास हेतु सकारात्मक सोच रखते हुए जिला कलेक्टर को अन्यत्र भूमि तलाशने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने जल्द ड्राई पोर्ट बनवाने का भरोसा दिलाया एवं बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल से अन्य मुद्दों पर जानकारी ली और नियमानुसार तत्काल राहत के लिए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। शिष्टमंडल में उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमर सा, हेतराम गौड़, सचिव वेदप्रकाश अग्रवाल, सहसचिव ईश्वरचंद बोथरा, कोषाध्यक्ष मनोज सोलंकी, दीपक पारीक, सतीश पुरोहित, प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी मौजूद थे।