मोटरसाइकिल राइडिंग टीम ने किया मंत्रमुग्ध : राज्यपाल कलराज मिश्र, आर्मी कमांडर अमरदीप सिंह भिंडर सहित अनेक रहे मौजूद










सीके न्यूज। छोटीकाशी। जयपुर। भारतीय सेना की शानदार जीत को चिह्नित करने के लिए आर्मी मल्टी एक्टिविटी रेगलिया (अमर) का आयोजन रविवार को किया गया। आयोजन के दौरान 1971 के युद्ध नायकों को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर, आर्मी कमांडर, दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा रामबाग पोलो ग्राउंड, जयपुर में सम्मानित किया गया। डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस मौके पर सेना बैंड द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले शो सहित विभिन्न प्रदर्शनों का आयोजन किया गया। सेना के डॉग शो, जंपिंग हॉर्स, स्किल राइडिंग, मोटरसाइकिल राइडिंग और घुड़सवारी को प्रदर्शित करने वाली टीमों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण सेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा एक शानदार हवाई प्रदर्शन भी रहा। विपरीत वातावरण में भी सेना के उत्कृष्ट कमांडो ने उच्च कोटि का प्रदर्शन किया और स्पेशल फोर्सेज के कमांडो सैनिकों द्वारा उनके सैन्य क्षमता का प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम के दौरान राजस्थान के राज्यपाल और दक्षिण पश्चिम कमान के सेना कमांडर ने परमवीर चक्र स्वर्गीय कर्नल होशियार सिंह की पत्नी श्रीमती धन्नो देवी, स्वर्गीय ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह एमवीसी के पोते पद्मनाभ सिंह और लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह पीवीएसएम के पौत्र कर्नल रणविजय सिंह का अभिनंदन किया।