सीके न्यूज। छोटीकाशी। जोधपुर/बीकानेर। उपराष्ट्रपति एम. वैंकेया नायडू ने बुधवार को बीएसएफ के फ्रंटियर मुख्यालय राजस्थान का दौरा कर बीएसएफ कार्यप्रणाली को सराहा। इस मौके पर उपराष्ट्रपति के साथ राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, ऊर्जा मंत्री बी डी कल्ला, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गेहलोत, पुलिस कमिश्नर जोधपुर जोस मोहन मौजूद रहे। इससे पहले फं्रटियर मुख्यालय पहुंचने पर बीएसएफ के आईजी पंकज गूमर ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नायडू का भव्य स्वागत किया। तत्पष्चात् उपराष्ट्रपति को सीमा सुरक्षा बल के विशेष गार्ड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। साथ ही बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने उपराष्ट्रपति को पीपल के पत्ते पर उनका फोटो फ्रेम भेंट किया। फ्रंटियर मुख्यालय में स्थित अधिकारी संस्थान का दौरा किया व संस्थान के सामने स्थित उद्यान में वृक्षारोपण किया।
उपराष्ट्रपति नायडू को बीकानेर बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने पीपल के पत्ते पर बना फोटो फ्रेम भेंट किया