इंक्यूबेशन सेंटर में नए उद्यमियों को हर वो सुविधा दी जा सकती है जो की उनके सपनों को धरातल पर उतारने के लिए जरूरी हैं- कुलपति प्रो. आर.पी सिंह






कृषि एवं वेटरनरी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की  बैठक

CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 28 सितंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी सिंह ने कृषि भवन जयपुर में आयोजित एग्रीकल्चर और वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपतियों की बैठक में भाग लिया। मुख्य वक्ता डॉ जी. आर. चिंतला अध्यक्ष, कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवं कृषि आयुक्त ओम प्रकाश सहित राज्य में कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में कार्यरत कृषि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपतियों ने भाग लिया।कुलपति प्रोफेसर आर.पी सिंह ने बताया की बैठक के  दौरान उपस्थित कई विषयों पर चर्चा के साथ साथ के उपस्थित कुलपतियों ने प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान  बीकानेर में स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने में मददगार -इन्क्यूबेशन सेंटर खोले जाने पर चर्चा हुई।  इंक्यूबेशन सेंटर में नए उद्यमियों को हर वो सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाई जा सकती है जो की उनके सपनों को धरातल पर उतारने के लिए जरूरी हैं। इन्क्यूबेशन सेंटर द्वारा स्टार्टअप्स को व्यापारिक एवं तकनीकी सुविधाओं, सलाह, प्रारंभिक विकास निधि, नेटवर्क, कन्सल्टेन्सी आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। नाबार्ड के माध्यम से बीकानेर में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने की संभावनाओं के बारे में बात हुई । बीकानेर में इसकी संभावनाओं, आवश्यकता तथा इससे युवाओं को होने वाले फायदों का आकलन करने की आवश्यकता है। आज कृषि ज़्यादातर तकनीक आधारित हो चुकी है और ग्रामीण युवाओं तक तकनीक का लाभ और इंक्यूबेशन सेंटर के अनुभवों का लाभ भी मिलना चाहिए। ऐसा इको-सिस्टम जिससे भविष्य में नए उद्यमियों को तैयार करने का मार्ग प्रशस्त हो सके। आज देश को नौकरी मांगने वालों की नहीं बल्कि नौकरी देने युवाओं की आवश्यकता है ।