गुलजार हुआ तेस्सीतोरी पार्क, कलक्टर एवं न्यास अध्यक्ष नमित मेहता की पहल पर हुआ पार्क का सौंदर्यकरण





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 8 सितम्बर। इटली मूल के राजस्थानी साहित्यकार एलपी तेस्सीतोरी की स्मृति में म्यूजियम सर्किल के पास बना ‘तेस्सीतोरी पार्क’ एक बार फिर गुलजार हो गया है। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता की पहल पर इस पार्क का सौंदर्यकरण करवाया गया है। पार्क की चारदीवारी की मरम्मत एवं रंग-रोगन करवाया गया है। पार्क में दूब लगाकर इसे हरा-भरा बनाया गया है। वहीं यहां आकर्षक फाउंटेन भी बनाया गया है। रंग-बिरंगी लाइटों से सराबोर यह फव्वारा रात के समय राहगीरों को आकर्षित करता है। न्यास द्वारा इस पर 7.24 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि तेस्सीतोरी की स्मृति में बना यह पार्क पिछले कुछ समय से बदहाल स्थिति में था। जिला कलक्टर ने इसके सौंदर्यकरण की पहल की। निर्माण के उन्होंने न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित और अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों के साथ इसका कई बार निरीक्षण किया। अब यहां का सौंदर्यकरण कार्य पूर्ण हो चुका है।